आमिर बनाना है , रिच डैड पुअर डैड  पढ़े 

आमिर बनने के लिए जरूरी  10  सिद्धांत  

किसी संस्था या व्यक्ति के लिए काम न कर खुद का काम करे | बिजनेस वह होता है जिसमें आपकी की उपस्थिति नहीं होती और काम दूसरे लोगों के द्वारा किया जाता है

आमिर पैसे के लिए काम नहीं करते हैं , गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पैसो के लिए काम करते है| जबकी आमिर लोग पैसे से गरीब और माध्अम वर्यीय लोगो से अपना काम करवाते है 

क्यों आर्थिक पढ़ाई जरूरी है, – रुपयों के बारे में किसी विद्यालय स्कूल में कोई पढ़ाई नहीं होती है, इसलिए आर्थिक शिक्षा बहुत जरुरी है 

आर्थिक जानकारी आपको एकाउंटिंग से आती है इसलिए आपके दिमाग में बिजनेस होना चाहिए

टैक्स का इतिहास और कॉरपोरेशन की पावर: आमिर व्यक्ति कारपोरेशन की द्वारा पैसा कमाते है जिसे वे खर्च करने के बाद बचे हुए पैसो पर टैक्स देते है जबकि गरीब लोग कमाए हुए पैसो पर टैक्स देने के बाद बचे पैसे खर्च करते है |

अमीर व्यक्ति पैसा बनाते हैं:वास्तविक दुनिया में बोल्ड व्यक्ति आगे बढ़ता है ना कि बुद्धिमान व्यक्ति। टैलेंटेड व्यक्ति यदि डर और अविश्वास के साथ जीता है तो वह कभी आगे नहीं बढ़ पाता है बोल्ड व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ता है क्योंकि वह हर मौके को पहचानकर एक्शन लेते हैं

सिखने के लिए काम करो न की पैसो के लिए:-  इन्हें सीखिए  – मैनेजमेंट ऑफ कैश फ्लो – मैनेजमेंट ऑफ़ सिस्टम – मनेजमेंट ऑफ़ मार्केटिंग – कम्युनिकेशन स्किल

हमें खुद को सिखाना चाहिए इस दुनिया में खुद से ज्यादा बहुत से अन्य शक्तियां स्मार्ट और कुशल है आप खुद के दम पर भी लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं लेकिन दूसरों की मदद और हिलिंग से जल्दी और आसान तरीके से पहुंच सकते हैं