BooksToReview

Think and Grow Rich In Hindi Pdf & Summary हिंदी में

दुनिया का हर इंसान अपने जीवन में Think and Grow Rich कामयाब होना और बड़ा करने की इच्छा रखता है लेकिन अपने जीवन में कुछ ही इंसान कामयाब हो पाते हैं असल में कोई इंसान सफलता की सीढ़ियों को तभी छुपाता है , जब उसे सफलता हासिल करने के लिए सही रास्ता और मार्गदर्शन मिले और यह चीज हमें एक किताब Think and Grow Rich से बेहतर और कोई नहीं सिखा सकता है।
इसलिए हम आपको Think and Grow Rich नाम की एक ऐसी किताब के बारे में बताएंगे जो कि लोगों के सिर्फ नॉलेज को ही नहीं बनाती बल्कि लोगों को सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने के मंत्र भी बताती है।

Think and Grow Rich In Hindi Pdf & Summary हिंदी में

पीडीऍफ़ डाउनलोड करे

Think and Grow Rich
Think and Grow Rich

इस किताब Think and Grow Rich में लिखे हुए उन सिद्धांतों के बारे में हम चर्चा करते हैं जो कि सफलता के लिए बहुत जरूरी है जिससे कि दुनिया भर के ना जाने कितने लोग सफलता हासिल कर चुके हैं।

Think and Grow Rich Summary

1 त्रिव इच्छा Burning Desire

इस किताब Think and Grow Rich के लेखक नेपोलियन हिल कहते हैं कि दुनिया में जो कुछ भी होता है जो कि डिजायर अर्थात इच्छा के वजह से ही होता है जैसे कि आपकी इच्छा इस किताब के बारे में जानने की हुई इसीलिए आप इस समय इस किताब को पढ़ रहे हो| इसी तरह दुनिया का हर एक काम इंसान की इच्छा की वजह से ही होता है | आमतौर पर इच्छा एक ऐसी चीज है। जो आती-जाती और समय के साथ बदलती रहती है|

लेकिन सच में इंसान को एक चीज है जो कि उसके गोल्स को पूरा करने में मदद करती है वह होती है उसकी बर्निंग डिजायर अर्थात दृढ़ इच्छा।
दरअसल किसी इंसान के अंदर त्रिव इच्छा आती है तो वह खाना पीना सोना उठना बैठना भूल जाता है और पूरी शिद्दत के साथ इस डिजायर को को पूरा करने में जुड़ जाता है। या फिर उसके बारे में दरअसल कोई इंसान चाहे तो अपनी किसी भी चाहत को बार बार सोच कर या उसके बारे में पढ़कर उसको अपनी बर्निंग डिजायर बना सकता है|

खुद लेखक Think and Grow Rich नेपोलियन हिल कहते हैं कि यदि किसी इंसान के अंदर किसी चीज की बर्निंग डिजायर है तो उसे वह चीज हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है।
तो आप भी यदि अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको भी अपनी नॉर्मल डिजायर को बर्निंग डिजायर में बदलना होगा।

2 विश्वास Faith

किसी इंसान के अंदर मान लीजिए कि अपने गोल को अचीव करने के लिए बर्निंग डिजायर तो है लेकिन उस इंसान को ना तो प्रकृति पर और नहीं खुद पर यह विश्वास है कि वह अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा| उसके मन में एक तरह का डर और संशय है कि वह काम कर पाएगा या नहीं तो फिर बताइए क्या वहां इंसान फिर अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएगा।

Think and Grow Rich
Think and Grow Rich


कभी भी अपनी ऐसी स्थिति में वह इंसान कभी भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगा क्योंकि इतिहास गवाह है कि दुनिया में उन्हीं लोगों ने कुछ करके दिखाया है कि जिनके मन में फेथ और खुद के ऊपर विश्वास होता है।


इसलिए हर इंसान को खुद पर और प्रकृति पर विश्वास रखकर ही अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए और अपने मन में विश्वास रखते हुए हमेशा यह सोचना चाहिए कि सब कुछ अच्छा ही होगा क्योंकि ऐसी सोच रखने वाला इंसान ही जीवन में कामयाब हो पाता है न कि खुद के ऊपर संदेह करने वाला व्यक्ति होता है।

3 खुद को सलाह देना Auto Suggestion

ऑटो सजेशन का मतलब होता है खुद को सलाह देना अर्थात खुद सही बार-बार ऐसी बात कहना कि आप खुद उस बात को सच मानने लगे असल में आपके दिमाग को आपसे बेहतर और असरदार सलाह कोई नहीं दे सकता उदाहरण के लिए आप खुद से हर रोज यह करना शुरू कर दे कि तुम दुनिया में कुछ बड़ा और कुछ अलग करने के लिए पैदा पैदा हुए हैं तो फिर आपका दिमाग कुछ ही समय में इस सजेशन को सच मानकर कार्य करना शुरू कर देगा।

4 ऑर्गेनाइज्ड प्लानिंग Organized Planning

बहुत बार ऐसा होता है कि लोगों के पास में अपने लक्ष्य को पाने के लिए बर्निंग डिजायर आत्मविश्वास और अच्छी नॉलेज या सब कुछ होता है लेकिन फिर भी बो लोग सालों साल मेहनत करने के बाद में भी अपने लक्ष्य को हासिल कर या सफल नहीं हो पाते लेकिन ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण है कि उन लोगों को चीजें सही से प्लान करना नहीं आता है और वह लोग यह नहीं जानते कि कैसे अपनी स्कल्स को निखार लाये कैसे अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाया जाए।

कैसे इसको दुनिया तक पहुंचाया जाए। यानी कि क्या करना है कितना करना है कब करना है और कैसे करना है इन सब की नॉलेज होना ही ऑर्गेनाइज प्लानिंग कहलाती है
और लेखक नेपोलियन हिल कहते हैं कि ओर्गेनायिज्ड प्लानिंग के बिना कोई भी इंसान कामयाब नहीं हो सकता है।

5 थिंक टैंक Always have a mastermind

मास्टरमाइंड को थिंक टैंक भी कहा जाता है। यह लोगों का एक ऐसा ग्रुप होता है जो कि अपने अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट होते हैं उदाहरण के लिए दुनिया भर में जितने भी बड़े बड़े बिजनेसमैन हैं बे कोई भी अपना नाम निर्णय लेने से पहले उसकी चर्चा एक ऐसे व्यक्ति से करते हैं जो कि उस क्षेत्र का एक्सपर्ट होता है जैसे कि उन्हें फाइनेंस से जुड़ी हुई निर्णय लेना हो तो उससे वह किसी फाइनेंसियल एक्सपर्ट से ही सुझाव लेकर अपना काम करेंगे।

इसी प्रकार अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट लोग ही मिलकर एक थिंक टैंक बनाते हैं जो कि सफल लोगों के पीछे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस पुस्तक के लेखक नेपोलियन हिल कहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को अपने जीवन में सफल होना है तो उन्हें इसी प्रकार के एक मास्टरमाइंड लोगों का ग्रुप होना चाहिए। जिससे कि वह गलत डिसीजन लेने से बच सकें ।

6 छठी इंद्री sixth sense

कुछ भी बुरा या अच्छा होने से पहले हमारे दिल या दिमाग में एक हलचल होती है और हमारा दिमाग हमारे खास तरह का सिग्नल देता है जिसको सिक्सथ सेंस कहते हैं। जिसे हिंदी में छोटी चेतना भी कहा जाता है दुनिया में हर इंसान के अंदर सिक्स सेंस होता है लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना सभी लोग नहीं जानते हैं।


इंसान को अपनी चेतना को सही-सही पहचानने की दरअसल इंसान को अपनी छुट्टी चेतना को सही सही पहचाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि यह जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपकी बहुत मदद करता है इसके लिए आपको अपने दिमाग को शांत और साफ रखना सिखाइए ताकि जब आपका सिक्सथ सेंस आपके दिमाग को कोई मैसेज दें तो वह आपको साफ-साफ समझ में आ जाए।

7 persistence

इस किताब का आखरी महत्वपूर्ण सिद्धांत परसिस्टेंस है। जिसका मतलब दृढ़ता अटल ता और जिद और मानसिक मजबूती होती है जो कि आपको हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ बांधे रहती है फिर चाहे आपको जीवन में कितनी ही नाकामियों का सामना करना पड़े लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य के लिए परसिस्टेंस है तो आप फिर अपनी नाकामियों से निराश होने की बजाय अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में हमेशा लगे रहेंगे|

दरअसल दुनिया में जितने भी धनी और कामयाब लोग हैं| उनमें से अपनी पहली कोशिश में कभी कामयाब नहीं हुआ | उन लोगों ने भी समय-समय पर अपने जीवन में न जाने कितनी असफलतावो का सामना किया है। यदि वह ऐसे समय में परसिस्टेंस अथवा दृढ़ नहीं होते तो कब का हार मान चुके होते लेकिन चुकी उनके अंदर परसिस्टेंसी कूट-कूट कर भरी हुई थी इसलिए आज उन्हें दुनिया के सबसे कामयाब लोगों में शुमार किया जाता है। लेखक नेपोलियन हिल कहते कि परसिस्टेंसी ही वह चीज है जो कि इंसान को जीवन अर्थात हार नहीं मानने से रूकती है।

और भी पढ़े :-

जो चाहोंगे वही मिलेंगा पानी से | 7 Steps Of Water Manifestation Technique In Hindi 7 Steps

1 thought on “Think and Grow Rich In Hindi Pdf & Summary हिंदी में”

Leave a Comment