BooksToReview

How to Find Purpose of Life | जीवन जीने का उद्देश्य

इन्सान की समस्या यह नहीं है की उनकी आँखे नहीं है बल्कि समस्या यह है की How to Find Purpose of Life उनकी आँखों में कोई विजन नहीं है , अगर मै आपसे यह पुछू की आप जिन्दा क्यों है, या रोज सुबह क्यों उठाते है , तो ९९% लोगो की तरह आपके पास भी कोई जवाब नहीं होंगा |

How to Find Purpose of Life

जीवन जीने का उद्देश्य के फायदे

लेकिन जिन लोगो को यह पता की वे क्यों जीवित है , How to Find Purpose of Life , उन्हें अपने जीवन का उद्देश्य पता है | रिसर्च कहती है की जब आप अपने उद्देश्य के लिए जीते हो तो ब्रम्हांड की दिव्य उर्जा आपके अन्दर बहनी शुरू हो जाती है | आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है , आप जवान दिखने लगते हो |

आपके पास ब्रह्मांड की बहुत तरह की आशीर्वाद आते हैं आपका उच्च मानसिक स्तर खुलना शुरू हो जाता है

हम आपको बताएं कि हम अपने जीवन के उद्देश्यों कैसे ढूंढ सकते हैं कैसे उसे जुड़ सकते हैं और कैसे इसके सहारे हम अपने जीवन को नेक्स्ट लेवल पर अपडेट कर सकते हैं

अपने जीवन का उद्देश्य ढूंढना बहुत जरूरी है जितने भी महान लोग हुए जैसे बड़े उद्योगपति और अमीर लोग स्टीव जॉब्स या एलॉन मुस्क इन्हें अपना जीवन का उद्देश्य पता है स्टीव जॉब्स का उद्देश्य था कैसे दूसरे तरीके से सोचे कि कुछ ऐसा उत्पाद बनाओ जो इंसान के दिमाग को जोड़ सकें| जापानीस कैसे 120 साल तक जीवित रहते हैं और कैसे यंग रहते हैं उसका सीक्रेट है कि वे अपने जीवन के उद्देश्य को ढूंढते हैं अपने एकीगाय को हमेशा ढूंढते रहते हैं इसी तरह से आप अपने जीवन के उद्देश्य में जिएंगे तो आपके जीवन में भी चमत्कार होंगे।


एक बुक है मेंस सर्च फॉर मीनिंग जो विक्टर फ्रैंकल के द्वारा लिखी गई है जो बताते हैं कि कि उन्हें एक कंसंट्रेशन कैंप में रखकर यातनाएं दी गई थी और इनके सारे रिश्तेदार और दोस्तों ने इन्हें छोड़ दिया मरने के लिए, लेकिन यह फिर भी जिंदा रहे क्योंकि उन्होंने वहां पे अपने जीवन के उद्देश्य को ढूंढा और यह उनका उद्देश्य था कि जब मैं यहां से आजाद हो जाऊं तो मैं अपने अनुभव से लोगों को यह सिखा सकूंगा कि किस तरह से अपने जीवन के उद्देश्य को ढूंढ कर अपने जीवन को हमेशा आशावादी रख सकते हो।

जीवन के उद्देश्य क्या होना चाहिए How to Find Purpose of Life

1 Heal your inner child अपने अंदर के बच्चे को खुश रखना

जैसे एक बच्चा घर की शोभा होता है जब वह खुश होता है तो हम सभी घर वाले भी परिवार सब हंसते हैं खुश होते हैं लेकिन यदि वही नाराज हो जाए तो सारे परिवार के लोग नाराज और परेशान हो जाते हैं ऐसा ही एक बच्चा आपके दिल और दिमाग के अंदर भी है और आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप इस बच्चे को खुश रखें इस को इंजॉय करना सिखाए क्यों किया इंजॉय करना चाहता है खेलना कूदना चाहता है लेकिन आज जीवन की इस भागदौड़ में हम इतने व्यस्त हो गए हैं कि कि हम आज यही भूल गए हैं कि जो आज हमारे पास है हमें उसे इंजॉय भी करना है इंजॉय करने के लिए कोई अलग समय नहीं आता है इसलिए आप खुद से यह पूछे कि आपके अंदर के इनर चाइल्ड को क्या चाहिए।


आपके अंदर के इनर चाइल्ड को कोई बहुत बड़ी और बहुत महंगी चीजें नहीं चाहिए होती है उसे सिर्फ अपने आसपास की छोटी-छोटी वस्तुएं या नजारे या कोई खेलकूद ही चाहिए होता जिससे कि वह खुश हो जाता है और जब आपके अंदर का इनर चाइल्ड खुश होता है तो ब्रह्मांड उसके लिए कुछ काम करता है लेकिन जब आप दुखी रहेंगे तो तो आप भी ब्रह्मांड का भी अहित करेंगे सारे लोगों और रिसोर्सेस का नुकसान करेंगे इसलिए पहला उद्देश्य है कि आप अपने आप को खुश रखें और आप अपने अंदर के इनर चाइल्ड को खुश रखे।

2 Grow as a human being or a soul

खलील जिब्रान यह कहते हैं कि कोई इंसान या तो बढ़ता है या सड़ता है। अगर आप यदि ब्रह्मांड में देखें तो कोई भी जीवित वस्तुएं बढ़ रही होती है अन्यथा सही होती है यहां तक कि ब्रह्मांड भी पहला एक केंद्र बिंदु था क्योंकि लगातार बढ़ते जा रहा है आपकी जो त्वचा है वह लगातार रिप्लेस हो रही है अंदर की दूसरी पचासी एक पौधा पेड़ हमेशा आजीवन पत्ते धनिया फल फूल आदि पैदा करते रहता है और अपने तने और टहनियों पर छाल पैदा करता रहता है।
इसी प्रकार हमारे शरीर में हमारी आत्मा मन दिमाग भी या तो बढ़ते रहेंगे या खराब होंगे।

यदि हम चाहेंगे कि हमारे दिमाग का विकास हो हमारी आत्मा का विकास हो तो यह लगातार बढ़ते रहेंगे और शक्तिशाली बनेंगे यदि हम या चाहेंगे ही नहीं कि हमारे दिल दिमाग का उपयोग हो यह बड़े इनकी शक्ति बड़े तो यह बिल्कुल भी नहीं बनेंगे और उसी अवस्था में रहेंगे और जब कोई किसी जीवित पदार्थ में वृद्धि नहीं होती है तब वहां पर उसका खराब होना शुरू हो जाता है ।


जैसे कि हमने देखा है कि जब हम स्कूल कॉलेज में होते हैं तब हम खूब मेहनत करते हैं पढ़ते हैं तब हमारे दिमाग का आत्मा का बुद्धि का विकास होता है लेकिन जब हम सेटल हो जाते हैं तो हम मेहनत करना छोड़ देते हैं और हमारी बुद्धि का विकास एक जगह जाकर रुक जाता है जबकि जीवन में पढ़ाई लिखाई और सेटल होने के बाद में एक ऐसा समय आता जब बुद्धि का विकास आसानी से और बहुत तेज गति से हो सकता है लेकिन हम आलस के कारण आराम दें के कारण गलत आदतों के कारण गलत संगति के कारण हमारे दिमाग बुद्धि के विकास को रोक लेते हैं और हम वह एक्शन नहीं देते जिससे कि हम अपने आप को ग्रो कर सकें। मित्रों न्यूरोसाइंस यह कहता है कि जब आप कुछ नया सकते हैं तो हम नए न्यूरॉन स्कोर को पैदा करते हैं उनकी पुरानी वायरिंग को बदलते हैं इसके सहारे आपकी इम्युनिटी बढ़ती है इसके सहारे आप सदैव जवान दिखते हैं इससे आपकी आयु लंबी होती है ना कि सिर्फ आप फिजिकली फिट होते हैं बल्कि मानसिक तौर पर भी आप तंदुरुस्त होते हैं और आपकी इंटेलेक्चुअल एबिलिटी गहराई से सोचने की ताकत बढ़ती है।
जो लोग न्यूरोप्लास्टिसिटी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अल्जाइमर डिजीज नहीं होती उन्हें कोई डिमेंशिया नहीं होता उनमें यह देखा गया है कि जो पार्किंसन की बीमारी है उसके चांसेस भी कम हो जाते हैं क्यों क्योंकि उन्हें उन्होंने अपने ब्रेन दिमाग का उपयोग किया और जब आप उपयोग करते हैं तो ही आप इसे शक्तिशाली बनाते हैं वरना वरना यह कमजोर हो जाता है
हम यह चाहते हैं आपकी आपके कौन से असली हवस के बाद में आप यह सोचना और ढूंढना शुरू करें कि आप अपने जीवन में क्या चाहते हैं आप क्या सीख सकते हैं कला के क्षेत्र में अपने रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए अपने बच्चों के साथ अपना संबंध बेहतर बनाने के लिए अपने बिजनेस को ब्रो करने के लिए अपने किसी पैशन को निखारने के लिए कोई भी चीज हो या खुद से सवाल पूछे किन कि आपको क्या नया करना है कम से कम हफ्ते में 1 घंटे आप अपने आप को दें कि हमें जीवन में नया क्या करना है जिससे कि अपने ब्रेन की न्यूरोप्लास्टिसिटी को हम उपयोग में लाएंगे और यह भी आपके जीवन जीने का एक उद्देश्य है।

3 Grow your gift to the maximum level

एक बार एक लकड़हारे ने एक राजा की जान बचाई थी उसने राजा को पानी और खाना दिया था जब राजा जंगल में भटक गए थे तब राजा ने उसे चंदन का एक भाग दे दिया कि आज से तुम्हारी सारी परेशानियां खिलाते खत्म हो जाएंगी लेकिन 2 महीने के बाद वह लकड़हारा फिर से राजा के पास आता है कहता है हुजूर आपका शुक्रगुजार हूं और कहा कि आपने जो लकड़िया दी थी वह लकड़िया अब खत्म हो गई क्योंकि मैं उन लकड़ियों को रोज काटता था और उन्हें जला के कोयला बनाकर कोयला बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था यह सुनकर राजा ने सर पकड़ लिया और कहा कि जिसे चंदन कबाब दिया गया था क्योंकि चंदन की लकड़ी इतनी कीमती है और उसने उसका उपयोग क्या किया कि कोयला बनाकर उसे खा कर भेज दिया

How to Find Purpose of Life


इसी प्रकार यह कहानी सिर्फ उस लकड़हारे की नहीं है यह कहानी हमारी भी है ईश्वर ने हमें इतनी सर्वगुण संपन्न ने शरीर दिया है किसी को कोई न कोई कला दी है । हर किसी को कोई न कोई कलादि है जैसे कि बोलने की कला गाने की कला पेंटिंग की कला या वैज्ञानिक की अन्वेषण की कला इसी प्रकार सभी महान महान बड़े लोगों ने अपनी अपनी कलाओं को बहुत पहचाना और उस क्षेत्र में कार्य किया और इस कोयले को हीरे में बदल दिया आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऊपर वाले के लिए हुए इस उपहार को खुलते ही नहीं है उसे पहचानते ही नहीं है और पूरी जिंदगी भर जिंदगी जीते रहते हैं क्योंकि वह आज भी अपने 8 घंटे वाली नौकरी में फंसे हुए रहते हैं।
इसलिए आपके जीवन का क्या उद्देश्य है यह आपको खुश से पूछना होगा आपका टैलेंट क्या है और आपका यह उद्देश्य है आप आप के टैलेंट को पहचानने और उसे निकालकर सामने लाएं जिससे कि आप पूरी दुनिया को इंस्पायर कर सकें जब आप आपके हाईएस्ट परफॉर्मेंस पर काम करते हैं तब रिसर्च यह कहती है कि आप सबसे अधिक खुश रहते हैं इससे आप कभी एंजाइटी स्ट्रेस या डिप्रेशन में कभी नहीं जाएंगे।
और आप अपने जीवन में नए नए विचारों को खोज कर इस दुनिया में कुछ नई चीजों को लोगों के सामने लाएंगे।

4 serve this world

ईश्वर ने हमें बहुत कुछ दिया है हमें आंखें दी है एक आंधी है नाती है मुंह दिया है और भोजन दिया है वायु दी है तो हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम भी इस ब्रह्मांड को कुछ दे
मोहम्मद अली कहते हैं कि हमें लोगों की मदद करनी चाहिए अर्थात ऊपर वाले के लिए भी कुछ कार्य करना चाहिए क्योंकि ऊपर वाले ने हमें यह घर धरती दी है और रहने जीने के लिए इतने सारे संसाधन दिए हैं। इसलिए भगवान बुद्ध कहते हैं कि जब तुम देने की आदत सीख जाओगे तो अपने आप में इतने ब्लेसिंग हो जाओगे और आपकी बुद्धि का विकास और आपके जीवन का विकास अपने आप होते जाएगा।
लेकिन यदि आप यह सोचते हैं कि मैं किसी को क्या दे सकता हूं मैं किसी की क्या मदद कर सकता हूं इसके लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं जब एक माउंट एक अस्पताल से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि खून पड़ा हुआ है जब उन्हें पता चला कि है गरीब आदमी का खून है जो कि इलाज नहीं करवा सकता था तब उन्होंने सोचा कि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि गरीब लोगों को इलाज मिल सके इसलिए उन्होंने चंदा इकट्ठा करना शुरू किया लेकिन लोगों ने कोई मदद नहीं की।
फिर उन्होंने ग्रहणी हो से मदद की गुहार की और कहा कि तुम्हारे दैनिक खर्च में से मात्र मात्र 0.20 डॉलर की बचत कर इकट्ठा करो और गरीब लोगों की मदद के लिए दान करो और इस संस्था ने 1992 में एक मेडिकल क्लीनिक बनाया बाद में एक बड़ा सा हॉस्पिटल स्टेप्स कर दिया जिसे tzu chi फाउंडेशन नाम दिया गया आज यह संस्था 45 नेशन में फैली हुई है और इस संस्था के लिए 10 मिलियन से अधिक लोग काम करते हैं और यह संस्था हजारों लाखों लोगों को स्वास्थ्य का लाभ देती है।

जब हम किसी की सेवा करते हैं किसी की मदद करते हैं तो हमारा दिल दिमाग खुश होता है जिससे हमारे बौद्धिक विकास होता है और हम विकास को आसानी से पा जाते हैं।

सारांश

जब आप अपने जीवन के उद्देश्य के लिए जीते हैं तो आप सच में जीवन को सही तरीके से जी रहे होते हैं लेकिन यह हो सकता है कि आपको कई जन्म और लेने पड़े ताकि आप अपने How to Find Purpose of Life जीवन के उद्देश्य को ढूंढ सके।

यह भी पढ़े :-

Bhagwat Geeta के 106 विचार

Secret of Deep Breathing | गहरी साँस लेने के फायदे

Ikigai Book Summery in Hindi

4 thoughts on “How to Find Purpose of Life | जीवन जीने का उद्देश्य”

Leave a Comment