BooksToReview

हर मनोकामना होंगी पूरी 55×5 Manifestation Technique In Hindi

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास समय की कमी है इसलिए लॉ आफ अट्रैक्शन के एफर्मेशन में 55×5 Manifestation Technique तकनीक सबसे अधिक कारगर और कम समय में पूरी होने वाली तकनीक है।
कई बार यूनिवर्स इस बात का इन्तजार करता है कि जब हम किसी मनोकामना के लिए तैयार होंगे तब ही वह इच्छा यूनिवर्स पूरी करता है।

55x5 Manifestation Technique

55×5 Manifestation Technique In Hindi


आज हर व्यक्ति बहुत ही जल्दी में है और हर व्यक्ति को कम से कम समय में कोई भी चीज चाहिए होती है। अक्सर लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन करने वाला व्यक्ति यह जानना चाहता है कि ऐसी कोई तकनीक हो जिससे कि कम से कम समय में हम अपना मेनिफेस्टेशन पूरा कर सके। उन्हीं लोगों के लिए आज यह 55×5 Manifestation Technique एक तकनीक है जिसे वे थोड़े ही दिन करेंगे तो उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा।

55x5 Manifestation Technique

यह तकनीक 55×5 Manifestation Technique है जो लॉ आफ अट्रैक्शन के एफर्मेशन में की जाने वाली सबसे छोटी तकनीक है। इस एफर्मेशन को आपको सिर्फ 5 दिन करना होता है। जिससे कि आप अपने जीवन में बहुत बड़े बदलाव देख सकते हैं। और अपने जीवन को बहुत ज्यादा बदल सकते हैं।


यह तकनीक 55×5 Manifestation Technique एफर्मेशन के साथ में उपयोग की जाती है। एफर्मेशन तकनीक वह होती है जिसमें हम अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए अपने एफर्मेशन को लिखते हैं।
एफर्मेशन लिखते वक्त सबसे महत्वपूर्ण इस बात का ध्यान रखा जाता है कि एफर्मेशन को लिखना कैसे हैं जैसे कि आप अपने सपनों को अपने जीवन में पहले से ही पा चुके हो औरआपको वह चीज ऑलरेडी मिल चुकी हो आप इस तरह से एफर्मेशन को लिखते हैं।
इसके लिए आपको पहले यह निश्चित करना होता है कि आपको क्या चाहिए कि मैं उसे एफर्मेशन को कैसे बनाता हूं और कैसे लिखता हूं।

55×5 Method Specific Person


जब भी आप एफर्मेशन की शुरुआत करते हैं तो आप एफर्मेशन की शुरुआत थैंक यू से कर सकते हैं जैसे कि आप अपने लाइफ पार्टनर को आकर्षित करना चाहते हैं तो आप यह एफर्मेशन लिख सकते हैं कि थैंक यू गॉड फाइनली मेरी शादी इस इन्सान के साथ हो गई है।
और मैं और मेरा परिवार इस खुशी के साथ बहुत अधिक खुश है।
आपके एफर्मेशन में जितने अधिक आपके इमोशंस और रिलेटेड फैक्ट होंगे उतना ही एफर्मेशन आपका मजबूत और सकारात्मक रिजल्ट देने वाला होगा। और अपनी मनोकामना पूरी होने के वक्त जो आपको अनुभूति होती है , उसे आपको अफार्मेशन करने के बाद अनुभव करना है | जिससे की यूनिवर्स आपकी एनर्जी को वास्तविकता में बदलने लगता है |

How To Do 55×5 Manifestation Technique

आपको हर रोज सुबह यह याद रखना है कि एफर्मेशन लिखने का सबसे बेहतरीन समय सुबह का होता है। यदि आप दिन में सिर्फ एक बार एफर्मेशन लिखते हैं तो। इसलिए आपको 5 दिन लगातार रोज या एफर्मेशन लिखना है और दिन में सुबह यह अफर्मेशन आपको 55 बार लिखनी है।

55x5 Manifestation Technique


यदि 5 दिनों के बाद में आपकी इनफॉरमेशन पूरी नहीं होती है तो आपको इस इनफार्मेशन को लिखना यही बंद करते एवं उसे वाइब्रेशन में उसे सपने में आप जीनस शुरू कर दें। दूसरा तरीका यह है कि आप इस ऑफर मिशन को लंबे समय तक लिखते रहिए। जब तक कि आपकी इच्छा पूरी ना हो जाए। क्योंकि कई बार यूनिवर्स इस बात का इंतजार करता है कि जब तक के आप उसे सिचुएशन के लिए उसे इच्छा के लिए तैयार ना हो जाए तब तक के यूनिवर्सल भी आपके तैयार होने का इंतजार करता रहता है।

सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है की हमें अपने सपनो पर पूरा विश्वास होना चाहिए और हमें उन्हें पाने के लिए तैयार रहना चाहिए |

और भी पढ़े :-

जो चाहोंगे वही मिलेंगा पानी से | 7 Steps Of Water Manifestation Technique In Hindi 

बिना गुरु के ध्यान कैसे करे ? क्या बिना गुरु के जप तप मैडिटेशन बेकार है ?

Leave a Comment