BooksToReview

जो चाहोंगे वही मिलेंगा | 369 Manifestation Technique in Hindi

लॉ ऑफ अट्रैक्शन 369 Manifestation Technique एक ऐसा कांसेप्ट है इसमें बहुत सारे लोग अपने सपने पूरा कर सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारे लोगों को इसे 369 Manifestation Technique मेनिफेस्ट करने की टेक्निक का पता नहीं होता है या उनको प्रोसेस के बारे में सही से पता नहीं होता है और इसी वजह से वे लोग अपने मेनिफेस्टेशन में कहीं ना कहीं कुछ मिस्टेक कर देते हैं।


जिन लोगो के लिए ला ऑफ अट्रैक्शन काम नहीं करता है उनके फेवर में काम नहीं कर पाता है इसीलिए हम आज आपको लॉ ऑफ अट्रैक्शन के मेनिफेस्टेशन की टेक्निक के बारे में बताने वाले हैं।

यह तकनीक है:-

369 Manifestation Technique

यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें कि हमने बहुत सारे लोगों के रिजल्ट पाते हुए देखा है यह टेक्निक किसी के लिए भी करना और किसी को भी समझना बहुत आसान है बहुत सारे लोग इसके बारे में काफी इंफॉर्मेशन जानते हैं लेकिन कई जगह बहुत सी गलतफहमियां हो जाती है इसी कारण हम आज आपको law of attraction की 369 Manifestation Technique को कैसे प्रोसेस करते हैं।


What is 369 Manifestation Technique in Hindi

369 जो यह मेनिफेस्टेशन टेक्निक है इसकी सबसे पहले शुरुआत निकोला टेस्ला जी ने की थी। जब निकलो टेस्बला बहुत सारे एक्सपीरिमेंट करते थे तब वह तीन नंबरों को बहुत ज्यादा अहमियत देते थे, वे तीन नंबर होते थे 3,6और 9। इसके पीछे और इसके पीछे बहुत बड़ी साइंस है बहुत सारे फिजिक्स है कि आखिर उन्होंने इसे वास्तव में क्यों किया।
लेकिन इससेे भी ज्यादा महत्वपूर्ण चीज यह है की जब भी वह किसी एक्सपेरिमेंट को करने जाते थे। तो भी इन तीन नंबर को लेकर ही काम करते थे।

369 Manifestation Technique


और जब उसकी इंप्लीमेंटेशन हो जाती थी तो उसके बाद इन्हीं नंबर के द्वारा उनकी टेस्टिंग की जाती थी और इसी वजह से कहा जाता है कि निकोला टेस्ला इतने सफल बने और उनके एक्सपेरिमेंट इतने ज्यादा सफल हुए क्योंकि उन्होंने इन तीन नंबर को हमेशा अपने साथ रखा।

Manifestation meaning in Hindi


अब हमें यह समझने की जरूरत है कि यह लॉ ऑफ अट्रैक्शन से कैसे कनेक्टेड है जब भी निकोला टेस्ला जब 369 को अपने माइंड में रखते थे पहले वह रिजल्ट को विजुलाइज करते थे जो उन्हें अल्टीमेटली चाहिए और उसके बाद उन नंबर से के साथ काम करना शुरू करते थे | उसी वजह से मेनिफेस्टेशन के लिए लॉ ऑफ अट्रैक्शन के लिए इन तीन नंबर का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाने लगा और वही से लॉ ऑफ अट्रैक्शन की 369 Manifestation Technique निकल कर आई और जब लोगों ने इसको इंप्लीमेंट किया तो बेहतरीन रिजल्ट दिया है।


और इसीलिए आज के समय में यह टेक्निक बहुत ही पॉपुलर टेक्निक है जिसको हर कोई अपनी लाइफ में बहुत ही आसानी से इंप्लीमेंट कर सकता है|

How to apply 369 Manifestation Technique

369 का उपयोग कैसे करें?

369 Manifestation Technique में आपको अपने जीवन की एफर्मेशन को लिखना होता है आपकी जीवन की विशेष और आपके सपने क्या है और आप अपने जीवन में अल्टीमेटली क्या चाहते हैं उनको लिखना होता है तो हमें यह भी समझना जरूरी है कि ऑफ़रनेशन को कैसे लिखना है वह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे कि वह हमारी जिंदगी में ऑलरेडी पहले से हो चुके हैं और मैं पहले से ही उन चीजों को प्राप्त कर चुका हूं।


जैसे मैं कोई जॉब को पाना चाहता हूं या किसी लाइफ पार्टनर को चाहता हूं या अपनी सेहत को अच्छा करना चाहता हूं तो मैं उस अफरमेशन को उस तरीके से लिखूंगा कि जैसे वह मेरी लाइफ में पहले से हो चुका है जैसे वह नौकरी मुझे पहले से मिल चुकी है जैसे वह मेरा जीवन साथी मेरे साथ रह रहा है जैसे मैं अपनी सेहत को बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं यह सोच के साथ आप उस अफर्मेशन, उस सपने को लिखते हो।


जैसे कि अगर आप अपनी मनचाही नौकरी चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं|

“थैंक यू गॉड मुझे मेरे सपनों की नौकरी मिल गई थैंक यू”

अब आप यहां पर अपनी कंपनी का नाम भी लिख सकते हैं या जोड़ सकते हैं आप कितना सैलरी पैकेज चाहते हो उसको भी जोड़ सकते हैं आप यह भी बोल सकते हैं कि

“थैंक यू गॉड मुझे इंफोसिस से ऑफर लेटर रिसीव हुआ है जिसमें मेरा सालाना पैकेज ₹1000000 है, थैंक यू”


आप एक छोटे से सिंपल से एफर्मेशन भी लिख सकते हैं और आप ही ने अपने जीवन के दूसरे हिस्सों में भी इंप्लीमेंट कर सकते हैं तो अब फॉरमेशन का लिखना और उसका बहुत ही ज्यादा सिंपल होना बहुत जरूरी है।

यह बात बहुत जरूरी है कि जब आप उस अफर्मेशन को लिख रहे हो, तब आपके अंदर कैसी भावनाएं हैं आप कैसा इमोशन रखते हैं अधिकांश लोग यह कॉमन मिस्टेक करते हैं कि हम एफर्मेशन तो लिख रहे हैं लेकिन वह एक काम की तरह लिख रहे हैं उन्हें लिखते वक्त विजुलाइज नहीं करते हैं ।


जब आपको इंफॉर्मेशन लिख रहे हैं तो उसे इमेजिन करते हुए उसकी भावनाओं को भी फील करना होता है कि वह चीज आपको पहले से ही मिल चुकी है और आप अंदर से कैसा महसूस कर रहे हैं तो यह फीलिंग को महसूस करना बहुत ज्यादा जरूरी रोलप्ले करता है

369 को एफर्मेशन के साथ कैसे मिक्स किया जाए

वास्तव में 369 का मतलब क्या है कि जब भी आप एफर्मेशन को लिखते हैं उसको आप दिन में तीन बार लिखेंगे।
सुबह तीन बार लिखेंगे दोपहर में छह बार लिखेंगे कोमा और रात को वही एफर्मेशन आप 9 बार लिखेंगे।


और यह आपको कम से कम 45 दिनों तक करना होता है जब कभी भी आप किसी वक्त भूल जाते हैं या मिस कर जाते हैं तो आपको वापस से पहले दिन से स्टार्ट करना होता है इसके साथ-साथ उसमें एक और चीज बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है कि जब आप यह टेक्निक अपना रहे हो आप इसमें मल्टीपल फॉरमेशन नहीं लिख सकते हैं अलग-अलग चीजों के लिए एफर्मेशन नहीं लिख सकते है।


यदि कोई ड्रीम कोई सपना आपके लिए बहुत अधिक इंपोर्टेंट है महत्वपूर्ण है तो कुछ भी मिक्स मत कीजिए इसमें एक ही सपने को रही है और एक ही मेनिफेस्टेशन को प्रोसेस में डालिए और उसी को 45 दिनों तक लगातार करते रहिए बिना चेंज किए बिना मॉडिफाई किए ताकि उसमें किसी भी तरीके का ब्रेक ना आए तो आप इन गाइडलाइन को ध्यान रखेंगे|

और अपनी लाइफ में लॉ ऑफ अट्रैक्शन में मेनिफेस्टेशन में 369 टेक्निक को अगर आप इंप्लीमेंट करेंगे तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपको लाइफ में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी और इस टेक्निक को अपनाना और समझना भी बहुत ज्यादा आसान है


आपको इस तकनीक में कंसिस्टेंसी रखना है और इमोशंस भावनाओं के साथ में लिखना है और यह पक्का है कि आपके सारे सपने पूरे हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

Spirituality and Reiki Healing | आध्यात्म और रेकी

Leave a Comment