BooksToReview

स्फटिक एक चमत्कारिक पत्थर , जाने कैसे आपकी किस्मत बदल सकता है

शिवलिंग या तो पारस से बना हुआ श्रेष्ठ माना जाता है या फिर स्फटिक से बना हुआ शिवलिंग श्रेष्ठ माना जाता है।

स्फटिक

शास्त्रों में भी कहा गया है कि जो व्यक्ति भोग और मोक्ष दोनों की इच्छा रखते हैं जो शिव भक्त है जो की धन संपदा के साथ-साथ यश मान सम्मान की भी इच्छा रखते हैं जो कि अपने घर में अपने जीवन में आने सभी कठिनाइयों से लड़ने की इच्छा रखते हैं| एवं जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपने घर में यह शिवलिंग अवश्य स्थापित करना चाहिए।
यह शिवलिंग बहुत ही शुभ और चमत्कारिक और तेजस्विता से पूर्ण होती है।


स्फटिक शिवलिंग की क्या पहचान है


स्फटिक शिवलिंग एकदम कांच की तरह नहीं होता है यदि यह शिवलिंग पारदर्शी है तो आप इसकी जांच अवश्य करवाए कहीं वह क्रिस्टल या कांच का शिवलिंग तो नहीं है| इस शिवलिंग में आपको हल्के रेशे दिखाई देंगे| वह पारदर्शी तो होगा रेशे समान संरचना पाई जाएगी वहीं एक तरीका जिससे कि आप पहचान सकते हैं कि यह एक शुद्ध स्फटिक शिवलिंग है|

स्फटिक

इस शिवलिंग प्राप्त करने वाले व्यक्ति के जीवन में कोई भी समस्या नहीं रहती है उसकी सभी बाँधावो का नाश होता है उसे अचानक से अपरदन संपदा प्राप्त होती है उसे व्यापारिक स्तर पर भी हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है वह व्यक्ति मान सम्मान एवं यश की प्राप्ति करता है।


इस शिवलिंग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयोग है जो की लक्ष्मी प्राप्ति का प्रयोग है वह एक मंत्र है
जिसका कोई व्यक्ति जब करता है तो वह अपने जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करता है


“ॐ ए मानिनि हीं एहोम्ही सुंदरी
हसहसमिह सगमहः स्वाहा”।।


यह मंत्र एक लाख मंत्रो के द्वारा अभिमंत्रित होता है इसके एक मंत्रो का जाप पूर्ण करने पर शिवलिंग अत्यंत ही प्रभावशाली होता है इसे आप सोमवार के दिन अपने पूजा कक्ष में स्थापित कर सकते हैं।
इस शिवलिंग को स्थापित करने के पहले आप किसी तांबे के पात्र में रख ले, इसके पश्चात उसे पंचामृत से स्नान करवाए। उसके पश्चात उसे शुद्ध जल से स्नान करवा उसके पश्चात उसे लाल कपड़े से पोंछ कर एक अन्य पात्र में ले ले |और उस पर अभी कुमकुम गुलाल और लाल पुष्प अर्पित करें इसके पश्चात् इसे आप अपने पूजा कक्ष में स्थापित करें|

स्फटिक के फायदे

यदि आप चाहे तो इसे उपरोक्त मंत्रो से मंत्रित कर अपने तिजोरी में भी रख सकते हैं रखने के पश्चात आपके जीवन में आमूल चूल परिवर्तन ले आएंगे आपके जीवन की सभी बांधाए दूर हो जाएंगे| कोई व्यक्ति बहुत अधिक दरिद्रता से ग्रसित है तो वह इस शिवलिंग को अपने घर में स्थापित करके इस मंत्र का यदि जाप करके अभिमंत्रित करता है तो उसके जीवन में जो दरिद्रता थी वह समाप्त हो जाएगी और उसके जीवन में अपार संपदा को प्राप्त करेंगे। एवं मृत्यु के पश्चात उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी। इसलिए यह बहुत ही अधिक चमत्कारिक शिवलिंग है इसलिए आप इसे अपने पूजा कक्ष में जरूर स्थापित करें।

स्फटिक की कीमत

माला की कीमत उसके वजन के आधार पर की जाती है जिसका ऑनलाइन मार्किट में कीमत २० रूपये प्रति ग्राम तक होती है |

स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए

स्फटिक

 वृषभ राशि और तुला राशि वाले लोगो के लिए स्फटिक की माला पहनना शुभ माना जाता हैं. इसके अलावा जिन राशि वाले लोगो में चंद्रमा तथा बुध ग्रह प्रधान होते है. उन्हें यह माला पहनने की सलाह दी जाती हैं| जैसे की मिथुन राशि, कर्क राशि और कन्या राशि वाले लोगो के लिए स्फटिक की माला पहनना शुभ माना जाता हैं|

FAQ


स्फटिक माला क्यों पहनी जाती है?

माला पहनने से पोसिटिव उर्जा का प्रभाव बना रहता है और हमारी अंतरात्मा से निकलने वाली प्रार्थना को ब्रम्हांड तक पहुचने में स्फटिक मदद करता है |


स्फटिक की माला कौन पहन सकता है?

माला कोई भी व्यक्ति पहन सकता है | वृषभ राशि और तुला राशि वाले लोगो के लिए स्फटिक की माला पहनना शुभ माना जाता हैं.


स्फटिक कैसे बनता है?

स्फटिक का पत्थर सिलिकन और ओक्सिजन के योग और अत्यधिक दबाव के कारन बनता है |


क्या महिलाएं स्फटिक माला पहन सकती हैं?

हां महिलाये भी स्फटिक की माला पहन सकती है | स्फटिक की माला आध्यात्मिक शक्तियों से भरपूर और धन सम्पदा को बढ़ाने के लिए उपयोगी होती है |


स्फटिक माला कब पहनना चाहिए?

स्फटिक की माला को शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए |

और भी पढ़े :-

जाने करौली सरकार का हवन का राज जो इतना प्रसिद्द हो चूका है

सत्यम शिवम सुंदरम का रहस्य जो आप नहीं जानते , जो आपका जीवन बदल दे

Leave a Comment