BooksToReview

भाई दूज क्यों मनाया जाता है ? भाई दूज पर किसकी पूजा होती है ?

हिन्दू धर्म में रक्षा बंधन के बाद भाई बहनों को कोई खाश त्यौहार है तो वह भाई दूज है | आईये जानते है की भाई दूज क्यों मनाया जाता है जो की दिवाली के 5 दिवसीय त्यौहार में मनाया जाता है | भाई दूज त्यौहार में बहने अपने भाईयो के लम्बे जीवन की कामना करती है और अपने भाई को तिलक लगा कर मिठाई खिलाती है |

भाई दूज क्यों मनाया जाता है

भाई दूज एक त्यौहार है जो की हिन्दू धर्म के अनुसार भाई बहनों के बिच अटूट प्यार और सम्मान को दर्शाता है | भाई दूज में बहाने अपने भाई को तिलक लगाकर मिठाई खिलाती है और भाई अपनी बहनों को उपहार कपडे आदि उपहार स्वरुप देते है | भने अपने भाई के स्वस्थ खुशहाल और लम्बे जीवन की कामना करती है |

भारतीय हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार इसका महत्त्व यम देवता की किवदंतियों से जुदा हुआ है | जिसके अनुसार जब यम देवता अपनी बहन यामी अर्थात यमुना जी के पास गए तब यामी देवी ने अपने भाई को तिलक लगाकर और व्यंजन खीला कर अपने भाई को सम्मान के साथ आदर सत्कार किया , जिससे खुश होकर यम देवता द्वारा अपनी बहन से उपहार स्वरुप अपनी मांग पूरी करनी की कहा|

जिसके पश्चात् यमुना देवी जी ने अपने भाई यम देवता से वरदान माँगा की जो भी बहन इस के दिन अपने भाई को सम्मान के साथ तिलक लगाकर सत्कार करेंगी उस भाई के प्राणों की आपने रक्षा करना और लम्बी उम्र का आशीर्वाद आपको देना होंगा | जिसके पश्चात् यम देवता ने यह मांग उपहार स्वरूप अपनी बहन को दिया गया | और साथ ही भाई भी अपनी बहन की रक्षा और आदर सत्कार करेंगा |

भाई दूज कब है 2023

यह एक हिन्दू त्यौहार है जो की दिवाली के पञ्च दिवसीय त्यौहार का हिस्सा है | यह दिवाली के दुसरे दिन मनाया जाता है | यह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के द्वितीय दिवस में मनाया जाता है |

भाई दूज पर किसकी पूजा होती है ? भाई दूज क्यों मनाया जाता है

पौराणिक हिन्दू मान्यता है कि इस दिन भाई अपनी शादीशुदा बहनों के घर भोजन के लिए जाते हैं। जबकि कुंवारी बहनें अपने घर पर ही भाई को टीका लगाती हैं। इस दिन सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसके बाद भाई का टीका करने के लिए थाली को सजाया जाता है। इस थाली में रोली, हल्दी, अक्षत और गोला रखा जाता है। भाई को तिलक लगाने के बाद उसे गोला दिया जाता है। अब भाई अपनी बहन से आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें कुछ उपहार देते हैं।

FAQ:-


दिवाली भाई दूज कब की है?

इस साल 2023 में भाई भाई दूज 15 नवम्बर की है |


भाई दूज का पर्व क्यों मनाया जाता है?

भाई दूज का त्यौहार बहने अपने भाइयो के लम्बे जीवन की कामना और सम्रद्धि के लिए करते है | पौराणिक कथावो के अनुसार यमुना देवी ने अपने भाई देव यमराज के लिए भाई दूज की तिथि पर पूजा अर्चना की थी |


2023 में भाई दूज है 14 या 15?

2023 में भाई दूज का त्यौहार कार्तिक मॉस की द्वितीय अर्थात 15 नवम्बर को माने जायेंगा | क्योंकि 14 नवम्बर को दोपहर 2.36 मिनट से द्वितीय तिथि प्रारंभ होती है |

और भी पढ़े :-

खाटू श्याम मंदिर का इतिहास

Leave a Comment